सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम के दृष्टिगत वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में किया गया जागरुक

स्थानीय समाचार

बाराबंकी
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद बाराबंकी में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे “सड़क सुरक्षा पखवाड़ा” कार्यक्रम के दृष्टिगत यातायात पुलिस द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में नाका सतरिख पर बस/ट्रक/आटो/रिक्शा/ई-रिक्शा एवं टैक्सी चालकों व यूनियन के पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी कर यातायात/सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने जैसे सीट बेल्ट/हेलमेट पहनना, ओवर स्पीडिंग न करना, रेड लाइट जम्पिंग न करना, वाहन चलाते हुए मोबाइल फोन/ईयर फोन का प्रयोग न करना, नशे/नींद की हालत में वाहन न चलाने आदि के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।


इसी क्रम में प्रभारी यातायात द्वारा वाहन चालकों को यातायात जागरुकता हेतु पम्पलेट बांटे गए तथा यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को गुलाब का फूल दिया गया व माला पहनाकर सदैव यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया। उक्त कार्यक्रम प्रभारी यातायात श्री रामयतन यादव तथा परिवाहन विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।