राघवेन्द्र मिश्रा
बाराबंकी
अयोध्या में आगामी श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत शुक्रवार को जिलाधिकारी बाराबंकी सत्येन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा बाराबंकी-अयोध्या राजमार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। अयोध्या राजमार्ग पर पड़ने वाले होटल/ढ़ाबा का निरीक्षण कर साफ-सफाई व वाहनों की पार्किंग हेतु समुचित व्यवस्था करने तथा सीसीटीवी कैमरों के सुचारु रूप से संचालन हेतु निर्देशित किया गया।
लखनऊ-बाराबंकी सीमा पर स्थित मोहम्मदपुर पुलिस चौकी, थाना कोतवाली नगर का निरीक्षण कर ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को पेट्रोलिंग कर महत्वपूर्ण कट्स,तिराहा, चौराहों आदि पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया गया।