संवाददाता वसीम खान
मुहम्मदाबाद गोहना मऊ
सरकारी भूमि पर अवैध रूप से निर्मित भवनों की जांच कर कड़ी कार्रवाई करने के दिए निर्देश।
विधानसभा उप निर्वाचन 2023 के तहत जनपद के विधानसभा क्षेत्र घोसी में होने वाले उप निर्वाचन के दृष्टिगत आज जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार के नेतृत्व में पुलिस एवं अर्ध सैनिक बलों के द्वारा नगर क्षेत्र घोसी में रूट मार्च निकाला गया। इस दौरान घोसी बाजार स्थित समस्त बूथों के मार्गो सहित बाजार की समस्त गलियों से गुजरते हुए रूट मार्च मुख्य मार्ग पर समाप्त हुआ। रूट मार्च के दौरान लोगों में मतदान को लेकर भय समाप्त करने तथा मतदान प्रक्रिया के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के भी संदेश दिए गए। रूट मार्च के दौरान घोसी बाजार की गलियों के अंदर सड़क की जमीनों का अतिक्रमण कर कई भवनों का निर्माण मिला। इसके अलावा बिना नक्शा पास कराए कई आवासीय एवं व्यावसायिक भवनों के निर्माण कार्य मिले। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी घोसी एवं अधिशासी अधिकारी घोसी को इन सारे निर्माण कार्यों की जांच कर संबंधित लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।रूट मार्च के दौरान ही कई स्थानों पर कटिया कनेक्शन एवं अवैध रूप से संचालित पावर रूम भी पाए गए, जिसकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश अधीक्षण अभियंता विद्युत को जिलाधिकारी ने दिए। इस दौरान संदिग्ध वाहनों से भी संबंधित लोगों की जांच करते हुए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। इस रूट मार्च के माध्यम से विधानसभा क्षेत्र घोसी में होने वाले उप निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने के संदेश भी छिपे थे तथा चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी थी।इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश पांडे,संबंधित क्षेत्राधिकारी एवं थानाध्यक्षों सहित भारी संख्या में पुलिस बल एवं अर्धसैनिक बल इस रूट मार्च में सम्मिलित रहे।