बाराबंकी
स्वतंत्रता दिवस की 78वें वर्षगांठ के अवसर पर पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। जिसके बाद पुलिस कर्मियों को मातृभूमि पर आक्रमण करने वाली किसी भी शक्ति का दृढ़ता से मुकाबला करने तथा अपने कर्त्तव्यों का पालन करने की शपथ दिलाई गई।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा सराहनीय सेवा करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अखिलेश नरायण सिंह, क्षेत्राधिकारी लाइन्स सुमित त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी नगर जगत राम कन्नौजिया, प्रतिसार निरीक्षक सुभाष चन्द्र मिश्र व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।