कानपुर: रायपुरवा थाना क्षेत्र में दरोगा को बीच सड़क पर खड़ी पिकअप को टोकना भारी पड़ गया। पिकअप में मौजूद लोगों ने दरोगा से मारपीट की। विरोध करने पर पिकअप चढ़ाकर कुचलने का प्रयास किया है। पुलिस ने तीन युवकों को पिकअप समेत पकड़ लिया है। जबकि मौका पाकर एक युवक फरार हो गया है।
रायपुरवा थाने में तैनात दरोगा रविंदर सिंह शुक्रवार शाम किसी काम से जा रहे थे। इस दौरान जीटी रोड अनवरगंज स्टेशन के पास एक पिकअप सड़क में खड़ी दिखी। पिकअप के सड़क पर खड़े होने से लंबा जाम लग रहा था। जिस कारण दरोगा ने रविंदर ने जब उन्हें टोका तब युवक गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर मारपीट भी की।
इतना ही नहीं, युवकों ने पिकअप से दरोगा को कुचलने का प्रयास किया। इस पर लोगों ने युवकों को पकड़ लिया। इसमें एक युवक मौका देखकर भाग निकला है। सूचना पाकर पहुंची रायपुरवा थाने की पुलिस युवकों को थाने ले आई है। थाना प्रभारी भान सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
पुलिस के मुताबिक दरोगा द्वारा दी गई तहरीर पर 307, 332, 353, 427 व 506 धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
पहले भी पुलिसकर्मियों से मारपीट की घटना आ चुकी सामने
बीते दिनों महिला थाने के बाहर ड्यूटी में तैनात टीएसआई से अधिवक्ता ने मारपीट की थी। इससे पूर्व में भी पुलिस से मारपीट की कई घटना सामने आ चुकी है।