सीएचसी में ही असुरक्षित मरीज और तीमारदार, सीएचसी की बिल्डिंग का गिरा छज्जा

स्थानीय समाचार

राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
अस्पताल एक ऐसी जगह है जहाँ बीमार और उनके तीमारदार बीमारी के इलाज के लिए जाते है। मरीज यही सोचकर जाते है कि वे वहाँ से स्वस्थ होकर अपने घर वापस आएंगे। गुरुवार को सीएचसी बनीकोडर में बनी बिल्डिंग का छज्जा अचानक गिर गया। छज्जा गिरने से वहां मरीज और तीमारदारों में हड़कंप मच गया। बिल्डिंग के मलवे से एक युवक घायल भी हो गया। यह हादसा अधिकारियों की लापरवाही के चलते हुआ है। बिल्डिंग जर्जर होने की जानकारी सीएससी अधीक्षक पत्र लिखकर उच्चाधिकारियों को दी थी। लेकिन उच्चाधिकारियों ने इस मामले पर कोई संज्ञान नही लिया जिसके चलते यह हादसा हो गया। गनीमत यह रही कि इसकी चपेट में कोई नही आया अन्यथा इसकी जिम्मेदारी किसकी बनती?