यूपी के आजमगढ़ में अन्तर्प्रान्तीय लुटेरा व D-27 के गैंग का लीडर, मो0 उमेर उर्फ बादशाह ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण, कोतवाली पुलिस ने टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार

Breaking BUSINESS विज्ञापन स्थानीय समाचार

संवाददाताआशीषसिंहराठौड़ आजमगढ़यूपी के आजमगढ़ से गुरुवार को दो बड़ी खबर सामने आई, पहली खबर में पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण अन्तर्प्रान्तीय लुटेरा व D-27 के गैंग का लीडर, मो0 उमेर उर्फ बादशाह ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया, वहीं कोतवाली पुलिस ने टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर वामिक उर्फ वमिका पुत्र मुमताज निवासी टेढिया मस्जिद जालंधरी थाना कोतवाली आजमगढ़ को हर्रा की चुंगी से गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 01 तमन्चा 303 बोर व 1 जिन्दा कारतूस 303 बोर बरामद हुआ है

 

खबर विस्तार से

शहर कोतवाली का टॉप-10 व हिस्ट्रीशीटर अपराधी अवैध तमन्चा-कारतूस के साथ गिरफ्तार

दिनांक 25.04.24 को उ0नि0 रामकिशोर शर्मा मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान थाने का टॉप-10 अपराधी व हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त वामिक उर्फ वमिका पुत्र मुमताज निवासी टेढिया मस्जिद जालंधरी थाना कोतवाली आजमगढ़ उम्र 28 वर्ष को हर्रा की चुंगी से समय 04:10 बजे गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 01 तमन्चा 303 बोर व 1 जिन्दा कारतूस 303 बोर बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरादगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 243/24 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त का चाला मा0 न्यायालय किया गया।

शहर कोतवाली का टॉप-10 व हिस्ट्रीशीटर अपराधी अवैध तमन्चा-कारतूस के साथ गिरफ्तार

दिनांक 25.04.24 को उ0नि0 रामकिशोर शर्मा मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान थाने का टॉप-10 अपराधी व हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त वामिक उर्फ वमिका पुत्र मुमताज निवासी टेढिया मस्जिद जालंधरी थाना कोतवाली आजमगढ़ उम्र 28 वर्ष को हर्रा की चुंगी से समय 04:10 बजे गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 01 तमन्चा 303 बोर व 1 जिन्दा कारतूस 303 बोर बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरादगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 243/24 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त का चाला मा0 न्यायालय किया गय

अन्तर्प्रान्तीय लुटेरा व D-27 के गैंग लीडर, जालसाज तथा जनपद स्तर पर चिन्हित टाप टेन अपराधी मो0 उमेर उर्फ बादशाह ने मा0 न्यायालय में किया आत्मसमर्पण

पूर्व की घटना

शातिर अपराधी मोहम्मद उमेर उर्फ बादशाह पुत्र शमशाद मुस निवासी संजरपुर थाना सरायमीर, आजमगढ़ के द्वारा पूर्व में लूट व रंगदारी की कई घटनाए की गयी थी जिनका विवरण निम्नवत है-

दिनांक 10.06.2015 को अभियुक्त उमैर द्वारा अपने साथियो इन्द्रभान उर्फ इन्दु व रईश के साथ मिलकर वशिक अहमद पुत्र याकूब निवासी पवई लाडपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ जो ईसार पेट्रोल पम्प के मैनेजर थे का तीन लाख 81 हजार रुपया लूट लिया गया जिसके सम्बन्ध मे मु0अ0सं0- 103/15 धारा 392 भादवि पंजीकृत कराया गया था अभियुक्तो का नाम विवेचना से प्रकाश मे आया ।

दिनांक 27.16.2015 को अभियुक्त उमैर द्वारा सह अपराधी मो0 सारिक व मो0 सलमान के साथ मिलकर वादी मुकदमा संजय कुमार पुत्र जियालाल निवासी अरारा थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ की बहन का चैन छिनकर भाग गये जिसके सम्बन्ध मे थाना सरायमीर पर मु0अ0सं0- 115/2015 धारा 392 भादवि पंजीकृत हुआ तथा विवेचना से धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी हुई अभियुक्तों का नाम विवेचना से प्रकाश मे आया ।

वादी बेलाल अहमद पुत्र अब्दुल अव्वल निवासी चकिया थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ अभियुक्तगण उमैर व सलमान द्वारा मोबाईल फोन से 40 हजार रुपया रंगदारी मांगी गयी और न देने पर हत्या की धमकी दी गयी जिसके सम्बन्ध मे थाना सरायमीर पर मु0अ0सं0- 118/17 धारा 386/506 भादवि पंजीकृत हुआ जिसमें बाद विवेचना आरोप पत्र मा0 न्यायालय प्रेषितवरण निम्नवत है-इसके विरुद्ध मु0अ0स0 47/21 धारा 419/420/399/352/402 भा0दवि0 व 3/4/25 आर्मस एक्ट थाना मानकचौक जिला जयपुर राजस्थान मे पंजीकृत है । जिसमे फरार चल रहा है।

अभियुक्त मोहम्मद उमेर उर्फ बादशाह उपरोक्त एक शातिर अपराधी है। अभियुक्त के विरूद्ध लूट, रंगदारी, धोखाधड़ी, हत्या का प्रयास अन्य जघन्य अपराधों में जनपद आजमगढ़ व राजस्थान में कुल 19 मुकदमें पंजीकृत है।

उपरोक्त मुकदमो में अभियुक्त उमैर मा0 न्यायालय से जमानत के बाद फरार चल रहा था तथा जमानत पर बाहर रहकर इसके द्वारा D-27 गैंग का संचालन किया जा रहा था तथा आपराधिक गतिविधियो को अंजाम दिया जा रहा था, पुलिस के लगातार दबिश में दबाव के कारण इसके द्वारा दिनांक 24.04.2024 को मा0 न्यायालय के समक्ष निम्न लिखित मुकदमों में आत्मसमर्पण कर दिया