जनसेवा केंद्रों पर खाताधारकों से की जा रही अवैध वसूली

स्थानीय समाचार

संवाददाता- नीरज शुक्ला (रामनगर बाराबंकी), कस्बा रामनगर में संचालित जनसेवा केंद्रों के संचालक अपने निजी खाते से ग्राहकों से लेन देन कर भारी प्रतिशत लेकर धन उगाही करते है जिसके चलते आये दिन ग्राहकों से वाद विवाद भी होते रहते है जबकि नियमानुसार बैंक के बीसी मित्र ही बिना लाभांश के ग्राहकों के खातों से लेन देन करने को बाध्य है लेकिन यहां के तमाम जनसेवा केंद्र संचालक नियमों को ताक पर रखकर बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से जैसे फोनपे व गूगलपे कर खूब जेबें भर रहे है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाक्षेत्र के अंतर्गत लहडरा निवासी प्रदीप कुमार शुक्रवार को कस्बा रामनगर में संचालित बाला जी जनसेवा केंद्र पर पैसा निकालने के लिए आये तथा संचालक दीपू यादव से एक प्रतिशत कमीशन पर बात तय हुई और संचालक द्वारा बताए गए बैंक खाते पर प्रदीप ने अपनी मजदूरी के पैसे ठेकेदार से कहकर डलवा दिए। उसके बाद खाता माइनस में बताकर ग्राहक को उसका पैसा देने से इनकार करने लगे और ठगी करने पर उतर आए।

घंटो चले विवाद के बाद पीड़ित ने पीआरवी 112 डायल कर पुलिस की शरण ली तब जाकर मजदूर को पैसा मिल पाया।

यही नही नगर में संचालित तमाम जनसेवा केंद्रों पर खाताधारकों से विवाद होते रहते है व प्रतिशत लाभ लेकर भारी ठगी की जाती है। लेकिन बैंक के जिम्मेदार आला अधिकारी इस ओर ध्यान नही दे रहे है। जिसके कारण क्षेत्र की जनता दिन प्रतिदिन ठगी का शिकार हो रही है।