बहराइच संवाददाता कृष्ण चंद्र शुक्ला
श्रावस्ती वन रेंज के अंतर्गत हरे व फलदार वृक्षों के शत्रु ठेकेदारों का बोलबाला व जिम्मेदारों को कोई खबर नहीं पयागपुर क्षेत्र के अंतर्गत दर्जनों स्थानों पर ऐसे ही चुपके से कट जाते हैं हरे वृक्ष
पयागपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पकड़ी कला में चोरी चुपके से काटी जा रही है विशालकाय आम फलदार वृक्ष जहां एक ओर सरकार व पर्यावरण विभाग हरे व फलदार वृक्षों के संरक्षण में प्रयासरत है, वहीं बिना किसी अनुमति के श्रावस्ती वन विभाग रेंज के अंतर्गत ठेकेदार अवैध कटान कर सरकार व वन विभाग के मंसूबे पर पानी फेर रहे हैं तथा उन पर कोई कार्यवाही सुनिश्चित नहीं हो रही है यदि ऐसे ही चोरी चुपके हरे वृक्षों पर बिना अनुमति के आरे चलते रहे तो आए दिन पर्यावरण विभाग के कार्यक्रम ध्वस्त होते नज़र आ रहे हैं व धरती की हरियाली दिन-व-दिन नष्ट होती जा रही है। उक्त संबंध में वन विभाग के अधिकारियों से बात करने पर उन्होंने अवैध कटान पर रोक लगाने की बात कही परंतु अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं की जा सकी है। अतः विभाग को इस विषय पर त्वरित गंभीरता दिखाते हुए अवैध कटान पर नियंत्रण किए जाने की आवश्यकता है।
*बहराइच से कृष्ण चंद्र शुक्ला*