संवाददाता नीरज शुक्ला
रामनगर बाराबंकी। महादेवा फागुनी मेले के दुकानदार यात्रियों के न रुकने व मेला हल्का होने की वजह से परेशान दिखाई पड़ रहे हैं ।कई दुकानदारों ने बताया कि अबकी बार मेले के दौरान बारिश हो जाने तथा शादी विवाह के सीजन होने के कारण मेला हल्का है। दुकानों में बिक्री नहीं हो पा रही है ऐसी दशा में हम लोगों को खर्च निकालना मुश्किल हो रहा है। लेकिन मेला क्षेत्र के जमीन मालिक किराया लेने में कोई कोताही नहीं बरत रहे। बताते चले कि मेला क्षेत्र में पानी बतासे के ठेले वालों से 500 से 1000 रुपया व पान की गुमटी वालों से 500 से ₹1500 तक के वसूले जा रहे हैं । रंग और माला लेकर फेरी करने वाले से भी पांच ₹500 मेला क्षेत्र के जमीन मालिकों द्वारा लिए जा रहे हैं। इतना ही नहीं लइया दुकानदारों से 300 से लगाकर ₹600 प्रति फुट के हिसाब से जमीन मालिकों द्वारा वसूली की जा रही है। बताते चलें कि महादेवा में अगहनी मेला भी जमीन मालिकों के मनमाने किराए के वसूलने से उजड गया और अब फागुनी मेले में भी जमकर जमीन मालिक वसूली कर रहे हैं ,इस पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन की कोई ठोस रणनीति नहीं दिखाई पड़ रही।