जलाभिषेक यात्रा में उमड़े सैकड़ों शिवभक्त शिवपार्वती की झाँकी व महादेव के गणों संग निकली कलश यात्रा

स्थानीय समाचार

संवाददाता इनामुल हक

करहाँ, मुहम्मदबाद गोहना, मऊ

मुहम्मदाबाद गोहना तहसील अंतर्गत स्वयंभू शिव मंदिर शमशाबाद पर जलाभिषेक हेतु सोमवार को गुरादरी मठ के गंगा सरोवर से पवित्र जल लेकर सैकड़ों शिवभक्तों की टोली निकली। गाजे-बाजे और सजी हुई झांकी के साथ चलता हुआ शिवपरिवार एवं जलकलश यात्रियों का जत्था बरबस ही ध्यान खींच रहा था। जलाभिषेक उपरांत श्रद्धालुओं ने चलाए जा रहे भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।


बताते चलें कि यह जलकलश यात्रा हनुमान समिति शमशाबाद के तत्वाधान में सावन के पांचवें सोमवार को शमशाबाद, कोठिया, दतौली, दपेहड़ी, दरौरा, घुटमा आदि गाँवो की सैकड़ों माताओं-बहनो एवं श्रद्धालु भक्तगणों के साथ शमशाबाद कुटी से चलकर क्षेत्र के प्राचीन मठ गुरादरी धाम पहुँची। शिवभक्तों के द्वारा यहाँ पर वरुण पूजन के उपरांत गंगा सरोवर से पवित्र जल कलश में धारण कर शिव पार्वती की मनोरम झांकी एवं शिवगण परिवार सहित झूमते गाते नाचते हुए जाकर अपने गांव के स्वयंभू महादेव पर जलाभिषेक किया। जलाभिषेक के पश्चात आयोजित महा भंडारे में भक्तों ने लंगर छका।
इस कलश यात्रा में प्रमुख रूप से पप्पू कश्यप, वंदना देवी, दिनेश सरोज, रवि सरोज, पूजा देवी, रामजीत यादव, हरिवंश सरोज, राधिका सरोज, लालू गौड़, राजा यादव, आशा देवी, राहुल सिंह, अतुल मद्धेशिया आदि शिवभक्त शामिल रहे।