उत्तराखंड:
*हुनरबाज डांस प्रतियोगिता में बच्चों ने बिखेरे अपने प्रतिभा के जलवे*
*संवाददाता,, ईश्वर सिंह,,,,*
खटीमा के एक निजी बैंकट हॉल में बीती रात द राकेश डांस एकेडमी द्वारा द्वारा आयोजित हुनरबाज सीजन-2 कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी अपनी प्रतिभाओं का जमकर प्रदर्शन किया तथा दर्शकों को लुभाने में कामयाब रहे।
खटीमा क्षेत्र के प्रसिद्ध कोरियोग्राफर कलाकार स्वर्गीय रवि कुमार की स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम में वरिष्ठ व्यवसाई अचल शर्मा बतौर मुख्य अतिथि तथा भाजपा नगर महामंत्री मनोज वाधवा, नगर पालिका सभासद नीरज रस्तोगी, वरिष्ठ पत्रकार जीतेंद्र पारूथी व केशर पारूथी बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। वहीं दिवंगत मशहूर कलाकार रवि के चित्र पर अतिथियों तथा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चों द्वारा पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में खटीमा एवं आसपास के क्षेत्रों के साथ ही विभिन्न स्कूलों व दूरदराज के बच्चों ने प्रतिभाग कर कार्यक्रम को रोचक बनाने का सफल प्रयास किया। कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी अपनी प्रतिभा का जमकर धमाल मचाया और दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रहे। कार्यक्रम में सोलो डांस प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में अर्जुन सागर ने प्रथम स्थान, श्रेया गौरव ने दूसरा एवं अंकित ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं जूनियर वर्ग में विजय कुमार ने प्रथम, सामिल ने द्वितीय स्थान तथा अन्नी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान कार्यक्रम के आयोजक राकेश कुमार रॉक्सी ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से क्षेत्र के बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने और आगे बढ़ाने का लगातार प्रयास करते रहेंगे।
मनोज वाधवा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि एकेडमी द्वारा विगत कई वर्षों से क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है इसके लिए उन्होंने आयोजक को भरपूर सहयोग करने का आश्वासन दिया और उनका आभार व्यक्त किया। साथ ही कार्यक्रम का सफल संचालन अफजाल सिद्धकी ने किया। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथियों व विशिष्ट अतिथियों सहित सभी गणमान्य एवं सम्मानित लोगों ने कार्यक्रम के आयोजक राकेश कुमार रॉक्सी को सफल आयोजन हेतु धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। इस दौरान संतोष कुमार अग्रवाल, कमल बिष्ट, महेश सामंत, अंजू देवी, सीमा देवी, अजहर सिद्दीकी, शिवजी लोहनी, गौरव अग्रवाल, सीमा देवी, नवल बाल्मीकि, कीर्ति ओझा, सूरज धामी, आस्था मिश्रा, नेहा जोशी, करमजीत चौहान, विशाल चौहान, नरेंद्र धामी, दीपक गुप्ता तथा धर्मेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।