मऊ मुख्तार गिरोह से जुड़े भू माफिया के सगे भाई का 151 करोड़ का मकान कर्क 

स्थानीय समाचार

संवाददाता मोनू भारती

मुहम्मदाबाद गोहना मऊ 

मुख्तार अंसारी गिरोह से जुड़े भू माफ़ीया और टॉप टेन शातिर अपराधी अफजाल अहमद व उसका भाई अमजद के गाजीपुर के मरदह के पठानपुर नेवदा में 151 करोड़ रुपए का कीमती मकान गाज़ीपुर पुलिस के सहयोग से पुलिस ने कुर्क कर लिया यह कार्रवाई DM के आदेश पर की गई क्षेत्रअधिकारी नगर अंजनी पांडेय के नेतृत्व में दक्षिण टोला थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह वह कोतवाल अनिल सिंह गाजीपुर के मरदह थाने पुलिस की पुलिस व राजस्व टीम गाजीपुर क्षेत्र पठानपूरा नोवदा गांव पहुंची और कुर्की की कार्रवाई की… मुख्तार अंसारी गिरोह इस 191 के निकट सहयोगी शातिर अफजाल अहमद व सदस्य भाई अजमत के मकान कुर्क किया गया हैं इनके विरुद्ध कोतवाली मऊ में गैंगस्टर के तहत मामला दर्ज हुआ था कुर्क भवन की अनुमति कीमत 1 करोड़ 51 लाख आकी गई है।

एसपी इलमारन ने 19 दिसंबर को अवैध तरीके से अर्जित धन से बनाये भवन कुर्क करने की संतुष्टि की थी।