आजमगढ़
संवाददाता : रिंकू सिंह / विशाल राजभर
आजमगढ़ में हरिहरपुर व नामदारपुर में 7 अप्रैल को देश के गृहमंत्री अमित शाह व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था रखी गई है। इन गांवों में पहली बार बड़ा वीआईपी कार्यक्रम हो रहा है। जनसभा हो रही है। इसलिए पुलिस प्रशासन कोई भी कोताही नहीं बरतना चाह रहा है। पूरे सुरक्षा व्यवस्था की कमान एडीजी वाराणसी रामकुमार के नेतृत्व में संभाली जा रही है। एडीजी की अध्यक्षता में जनसभा स्थल पर कई जिलों से आए पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों व कर्मियों की बैठक हुई। एडीजी ने बताया कि 2 घंटे का प्रोग्राम है। सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। करीब 3:30 बजे का गृह मंत्री व सीएम के आने का प्रोग्राम है और 5:30 बजे तक वह लोग रहेंगे। उन्होंने बताया कि नामदारपुर में हेलीपैड बनाया गया है। यहां पर आने के बाद गृह मंत्री व सीएम बगल के हरिहरपुर में जाएंगे जहां म्यूजिक कॉलेज का शिलान्यास होगा। इसके बाद फिर आएंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं डीएम ने भी दोनों वीआईपी के आने से पहले सभी व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने का विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया। डीएम ने बताया कि 151 योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया जाना है। सबसे मुख्य हरिहरपुर में 22 करोड़ की लागत से संगीत महाविद्यालय का शिलान्यास होगा।
