श्रीनगर सिरहां स्थित राधा कृष्ण शिव मंदिर पर होली मिलन समारोह हुआ संपन्न उपस्थित गणमान्य लोगों ने एक दूसरे से खेली फूलों की होली

EXCLUSIVE

संवाददाता : रामनरायन राय उर्फ बबलू राय
आजमगढ़ : जनपद के विकासखंड बिलरियागंज अंतर्गत श्रीनगर सिरहां स्थित राधा कृष्ण शिव मंदिर पर सोमवार को शाम 6:00 बजे जय मां दुर्गा पूजा सेवा समिति श्रीनगर सियरहां के नेतृत्व में होली मिलन समारोह (फाल्गुनोत्सव) कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में पाथेय श्री अशोक सिंह धर्म जागरण समन्वय प्रांत परियोजना प्रमुख गोरक्ष प्रांत, मुख्य अतिथि श्री कृष्ण पाल जिलाध्यक्ष भाजपा आजमगढ़, बेंच आफ मजिस्ट्रेट अखिलेश कुमार सिंह, मुख्य वक्ता प्रोफेसर प्रशांत कुमार राय प्रांत उपाध्यक्ष गोरक्ष प्रांत, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री आदित्य गांधी विभाग संगठन मंत्री आजमगढ़ गोरक्ष प्रांत, प्रेम प्रकाश राय पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा, श्री हरिकेश राजभर जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश राय ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन संतोष पासवान के द्वारा किया गया। मौके पर उपस्थित सभी अतिथियों को मौजूद कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया। बारी बारी से होली मिलन कार्यक्रम के ऊपर सभी लोगों ने प्रकाश डालें। बेंच आफ मजिस्ट्रेट अखिलेश सिंह ने होलिका दहन से लेकर होली क्यों मनाई जाती है उपस्थित लोगों को विस्तृत जानकारी दी। वहीं मौके पर मौजूद प्रोफेसर प्रशांत कुमार राय ने अपने सनातन धर्म के नव वर्ष तथा त्योहारों के बारे में विशेष जानकारी दी। उसी कड़ी में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण पाल ने बताया कि यह सनातन धर्म और बुद्ध का देश है। आसुरी शक्तियां कभी भी एसत्य को पराजित नहीं कर सकती हमें हमेशा अपने हिंदुत्व और सनातन धर्म को ध्यान में रखते हुए होली के इस खुशहाली के पर्व में एक दूसरे को गले से लगाकर भाई चार्गी के साथ अबीर गुलाल लगाते हुए त्योहार को मनाना है। इसी तरह से सभी लोगों ने अपने-अपने वक्तव्य दिए। कार्यक्रम को संचालित कराने में प्रोफेसर विजेंदर राय तथा श्रीनिवास राय का विशेष योगदान रहा। इस मौके पर श्रवण यादव, सूर्य प्रकाश मिश्रा, अशोक राय, विनोद पाठक, उमेश राय, दुःखी मौर्या, रामनयन राय, संतोष राय, कृपा शंकर राय, त्रिपुरारी राय, सुरेश पासवान ,भीम राय, राहुल प्रजापति आदि सैकड़ो लोगों ने होली मिलन समारोह में उपस्थित रहे।