लखनऊ: राजधानी के इकाना स्टेडियम के पास स्थित शहीद पथ के करीब लगी होर्डिंग सोमवार को अचानक गिर गई। जिसके नीचे तीन लोग दब गये। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया है। जहां पर तीनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि शहीद पथ के पास स्कार्पियो सवार तीन लोग गाड़ी से उतर कर सड़क किनारे लगी होर्डिंग के नीचे खड़े होते हैं। इसी बीच तेज हवा के कारण होर्डिंग गिर जाती है। जिसके नीचे तीनों लोग दब जाते हैं। एक शख्स तो तत्काल ही बाहर निकल आता है, लेकिन दो लोग दबे रह जाते हैं। उन दोनों लोगों को पुलिस ने आकर दोनों को बाहर निकाला और अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।
नौकरी का डर मत दिखाइए, उसे छोड़ने में भी नहीं हिचकिचाएंगे: विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया