डीसीएम व पिकअप में जोरदार टक्कर,एक की मौत

स्थानीय समाचार

नीरज शुक्ला/ रामनगर बाराबंकी: थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग बांदा-बहराइच स्तिथ चौकाघाट लहडरा मोड़ पर शनिवार रात लगभग दस बजे एक दर्दनाक दुर्घटना हो गई।बताते चले की राजमार्ग पर बहराइच की तरफ से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम और बाराबंकी की तरफ से आ रही पिकअप में जोरदार टक्कर हो गई जिसके चलते पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना होते ही राहगीरों की भीड़ इकट्ठा होने लगी और धीरे-धीरे काफी लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डीसीएम को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक लिखा पढ़ी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। इस दुर्घटना का शिकार पिकअप चालक का नाम ननकू पुत्र मोलहे निवासी नगर कोतवाली अंतर्गत बहराइच बताया जा रहा है।