लखनऊ: यूपी में होने वाले निकाय चुनावों के आरक्षण से जुड़े मामले पर अब सुनवाई कल यानि 24 दिसंबर को होगी। शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई होनी थी लेकिन हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के पास फ्रेश मुकदमों की संख्या ज्यादा होने के चलते इसे एक दिन के लिए टाल दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार कल से आगामी एक जनवरी तक अदालत में विंटर वेकेशन हैं। इसके बावजूद इस मामले की सुनवाई कल की जायेगी। साथ ही इस मामले पर कल फैसला सुनाये जाने की भी बात कही जा रही है।