पीकअप में रखे हुए लोहे के पाना से मारकर हत्या कर दी और मृतक की मोबाइल व पाना को घटना स्थल से कुछ दूर ,खुलासा।

स्थानीय समाचार

गाजीपुर:

संवाददाता: पुनित कुमार त्रिपाठी

पीकअप में रखे हुए लोहे के पाना से मारकर हत्या कर दी और मृतक की मोबाइल व पाना को घटना स्थल से कुछ दूर ,खुलासा।

 

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी जमानिया के कुशल निर्देशन में दिनांक 13.12.2022 को स्वाट टीम/सर्विलान्स सेल व थाना जमानिया की संयुक्त टीम द्वारा प्रकाश में आये अभियुक्त ओमनाथ यादव व पंकज यादव पुत्रगण रामनगीना यादव को नि0गण गोपालपुर थाना रेवतीपुर समय करीब 10.25 बजे मुखबीर की सूचना पर देवरिया चट्टी से गिरफ्तार किया गया जो बाहर भागने के प्रयास में थे। उल्लेखनीय है कि दिनांक 11/12.12.2022 को रात्रि बघरी नहर पर 01 अज्ञात युवक का शव मिला था जिसकी पहचान अजय यादव पुत्र रामचन्द्र निवासी बहोरिक राय पट्टी थाना रेवतीपुर गाजीपुर के रुप में हुई । मृतक के भाई सुनील यादव के लिखित तहरीर पर थाना जमानिया पर मु0अ0सं0-408/2022 धारा 302 भादवि पंजीकृत हुआ । विवेचना के क्रम में पतारसी, सुरागरसी व इलेक्ट्रानिक साक्ष्य के आधार पर अभियुक्तगण दिनेश यादव, ओमनाथ यादव,पंकज यादव, रणजीत उर्फ बब्बन यादव पुत्र रामनगीना यादव निवासी गोपालपुर थाना रेवतीपुर गाजीपुर का नाम प्रकाश में आया। विवेचना के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि मृतक अजय यादव अभियुक्त दिनेश यादव की पुत्री के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था,दिनांक 11.12.2022 की रात्रि में मृतक पीकअप नंबर UP 14 FT 9987 से गोपालपुर अपनी प्रेमिका से मिलने गया था,जहा पर दोनो के मिलते समय ओमनाथ यादव ने देख लिया और मृतक को वही पर पक़ड लिया और अपने तीनो भाईयों पंकज,दिनेश व रणजीत यादव को मौके पर बुलाया और मृतक को मारे-पीटे, जिससे मृतक मौके पर बेहोस हो गया तो उसे बांधकर उसी पीकअप पर लादकर बघरी नदी पर रात में ले गये और वही पर उतार कर पीकअप में रखे हुए लोहे के पाना से मारकर हत्या कर दी और मृतक की मोबाइल व पाना को घटना स्थल से कुछ दूर नहर में फेक दिये थे।