हमीरपुर: कस्बे के वार्ड नंबर 6 मोहल्ला नौटंकी मैदान में संतान न होने से दुखी विवाहिता ने अपने कमरे में साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेजा है।
उमेशपाल हत्याकांड: अतीक अहमद के बेटे अली को रिमांड पर ले सकती है पुलिस, होगी पूछताछ
कस्बा के वार्ड नंबर 6 निवासी हुमन (22) पत्नी रवि कुमार की तीन वर्ष पूर्व शादी हुई थी। मृतका के पति तीन भाई हैं जो अलग-अलग रहते हैं। सोमवार को सुबह करीब 11 बजे हुमन ने अपने कमरे में साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं पति के घर पहुंचने पर आवाज लगाने पर जब दरवाजा नहीं खोला तो कमरे में देखा तो फंदे पर झूल रही है। सूचना पर पहुंचे सीओ सदर राजेश कमल, नायब तहसीलदार धीरज त्रिपाठी की मौजूदगी में शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेजा गया है। मृतका की शादी 3 वर्ष पूर्व शादी होने के बाद भी कोई संतान नहीं थी। जिससे वो दुखी रहती थी। कोतवाली निरीक्षक पवन पटेल ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद असलियत का पता चल सकेगा।
उन्नाव: सड़क हादसों में एलडीएम कर्मी समेत दो की मौत, तीन घायल