बाराबंकी: रेलवे स्टेशन पर स्थित राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) थाने में तैनात फाॅलोवर शुक्रवार को परिसर में ही बनी बैरक में मृत मिला। संदिग्ध हालात में उसकी मौत होने के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।बलिया जिले के नगरा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव निवासी उमेश प्रकाश भाष्कर (55) रेलवे पुलिस में फाॅलोवर था। पहले वह लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के थाने पर तैनात था। कुछ दिनों से उमेश की ड्यूटी बाराबंकी जीआरपी थाने में लगा दी गई थी। पुलिस के अनुसार बृहस्पतिवार की रात वह खाना खाकर बैरक में चला गया था। शुक्रवार को सुबह वह मृत मिला। हालांकि पुलिसकर्मियों ने उसे जिला अस्पताल भिजवाया, जहां जांच में मौत की पुष्टि हो गई।
सूचना पाकर चारबाग में रह रहा उसका परिवार बाराबंकी पहुंच गया। पुत्र आदर्श ने बताया कि कुछ दिन पहले उमेश लकवे की बीमारी की चपेट में आ गए थे। जीआरपी के प्रभारी थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि परिजनों ने कोई आरोप नहीं लगाया है।