प्रतापगढ़
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
अतुल कुमार यादव
विश्वकर्मा जयंती पर भव्य प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित
प्रतापगढ़ के मांधाता विकास खंड के नरहर पट्टी ग्राम पंचायत में श्री विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर भव्य प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों सनातनियों ने प्रसाद ग्रहण किया और प्रसाद वितरण में सहयोग भी किया। नरहर पट्टी ग्राम पंचायत में आयोजित प्रसाद वितरण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर राजेश विश्वकर्मा, रामदुलार, कृष्ण कुमार, राम दुलार विश्वकर्मा, राम आसरे, धर्मेश, बृजेश, शिवम्, सुनील विश्वकर्मा, धीरज, इंद्रदेव विश्वकर्मा और करन विश्वकर्मा सहित अन्य लोगों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और सहयोग किया। विश्वकर्मा जयंती भगवान विश्वकर्मा के जन्मोत्सव के रूप में मनाई जाती है, जिन्हें देवताओं के शिल्पकार और वास्तुकार माना जाता है। इस दिन को श्रमिकों और कारीगरों के सम्मान के रूप में भी मनाया जाता है। इस आयोजन में प्रसाद वितरण के साथ-साथ सामुदायिक एकता और सहयोग की भावना भी दिखाई दी। यह आयोजन विश्वकर्मा जयंती के पावन अवसर पर सामुदायिक सौहार्द और धार्मिक भावना का अद्भुत संगम था।
National Khabar 9
9415860759