महादेवा महोत्सव के छठे दिन भव्य दंगल का आयोजन

Uncategorized

नीरज शुक्ला

रामनगर बाराबंकी

भगवान शिव की पावन नगरी श्री लोधेश्वर धाम महादेवा में चल रहे महादेवा महोत्सव के आज छठे दिन दंगल का आयोजन किया। आप लोगो को बताते चले कि श्री लोधेश्वर धाम प्रदेश ही नही पूरे भारतवर्ष में प्रचलित मंदिरों में से एक है यहां पर हर साल लांखो की तादात में शिव भक्त भगवान शिव को जल चढ़ाने व कांवर लेकर आते है। इस पावन नगरी में अगहनी मेला के उपलक्ष्य में उत्तरप्रदेश शाशन-प्रशासन द्वारा हर साल महादेवा महोत्सव कराया जाता है। इस बार महादेवा महोत्सव में आज छठे दिन भव्य दंगल कराया गया जिसमें दूर-दूर (दिल्ली,राजस्थान, नेपाल,अयोध्या,बिहार ) से आये हुए पहलवानो को देखने के लिए क्षेत्र की जनता लालायित नज़र आई। इस दंगल में आये हुए पहलवानों में हनुमान गढ़ी अयोध्या धाम से आये हुए नागेंद्र दास का दबदबा रहा। इन्होंने पहलवान मंजीत सिंह,पहलवान शैतान सिंह को चित्त कर समूचे क्षेत्र से आई जनता का मन मोह लिया।