ग्राम सभा छोटना ग्राम प्रधान ने प्राथमिक विद्यालय का कायाकल्प कर किया सराहनीय कार्य

स्थानीय समाचार

जखनिया गाजीपुर
संवाददाता : कमलेश यादव
गाजीपुर के जखनियां ब्लॉक अंतर्गत छोटना गांव के प्रधान द्वारा सराहनीय कार्य कराया गया । बताते चलें कि प्राथमिक विद्यालय ग्राम सभा झोटना का कार्य देखने ग्रामीणों व अध्यापकों से पूछने पर उन्होंने बताया विद्यालय की हालत बड़ी नाजुक थी छत से पानी टपकता था। ग्राम प्रधान के द्वारा उसकी मरम्मत करवाकर विद्यालय का कायाकल्प करवाया गया है आज यह विद्यालय देखने व बैठने के लायक है। वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सोनू सिंह से पूछने पर उन्होंने बताया कि 8 गांव मिलाकर एक ग्राम सभा झोटना बनाया गया है हमने आठो गांवो में एक एक इंटरलॉकिंग करवाया है। ग्राम सचिवालय देखा गया तो वह भी लगभग तैयार हो चुका है सामुदायिक शौचालय पुराने प्रधान के द्वारा बनवाया गया है। वह भी हमारे ग्राम सभा में अच्छा बना है। 5 साल के अंदर सरकार के मनसा के अनुसार गांव में कार्य पूरा कर के दिखाएंगे। वही अमृत सरोवर के नाम से जो सरकार ने पोखरे को हमारे ग्राम सभा में दिया है उसमें भी हमने अच्छा काम करवाया है।