बहराइच संवाददाता कृष्ण चंद्र शुक्ला
पयागपुर तहसील बहराइच।सार्वजनिक स्थलों पर नगर पंचायत पयागपुर क्षेत्र में लगे इंडिया मार्का हैंड पंप,खराब खड़े हैं जिम्मेदार लोग कहते बनवाया जाएगा, जिससे लोगों को शुद्ध जल पीने के लिए भटकना पड़ रहा है, अथवा आरो का,जल खरीद कर पीने को मजबूर हो रहे हैं नगरवासी के लोग,रामराज चौरसिया व राधेश्याम चौरसिया दुकान के पास लगा सरकारी इंडिया मार्का हैंडपंप महीनों से खराब पड़ा है, यहां पर सदैव भीड़ रहती किंतु इंडिया मार्केट ठीक नहीं कराया जा रहा, जिससे लोग आरो का पानी खरीद कर पीने को मजबूर हैं,कई बार स्थानीय लोगों ने आवाज उठाई परंतु जिम्मेदार कहते रहे शीघ्र ठीक कराया जाएगा,पयागपुर बड़ौदा बैंक के सामने लगा इंडिया मार्का हैंड पंप, कई माह से खराब है, बूंद भर पानी नहीं उगल रहा, जबकि बैंक पर पहुंचने वाले उपभोक्ताओं को शुद्ध जल के लिए दर-दर भटकना पड़ता है, फिर भी इस तरफ कोई देख नहीं रहा,पयागपुर मुख्य चौराहे पर लगा इंडिया मार्का हैंडपंप रिबोर के अभाव में दूषित जल उगल रहा है, समाजसेवी संजय सिंह ने कहा कि जनता के हित की बात कोई करता नहीं लोग केवल राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं,इस संदर्भ में नगर क्षेत्र में खराब इंडिया मार्का हैंड पंप के बारे में जब उप जिला अधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि खराब हैंडपंप ठीक कराए जाएंगे,