राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
एक तरफ तो भीषण गर्मी से जीना मुहाल हो रहा है। इस गर्मी में हमारे शरीर को थोड़ी थोड़ी देर में जल की आवश्यकता होती है लेकिन दरियाबाद विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत अलियाबाद में जल के स्रोत भी बदहाल पड़े है।
अलियाबाद के पुरेकामगार में राधेश्याम के घर के पास लगा हैंडपम्प टूटा हुआ है और कूड़े में पटा हुआ है। राधेश्याम ने बताया कि करीब तीन सालो से यह नल खराब पड़ा हुआ है। वही अलियाबाद में ही एचपी गैस एजेंसी के पास नल कूड़े में पटा है। जहां नल का पानी होना चाहिए वहां नाली का पानी बह रहा है।नल देखकर ऐसा लगता है जैसे कूड़े के ढेर में नल को लगा दिया गया हो।
अलियाबाद के खर्चा मुहल्ले में पूरा का पूरा नल ही गायब हो गया है। केवल नल का निचला हिस्सा ही लगा हुआ है।अलियाबाद के सर्वेश्वर महादेव मंदिर में लगा नल चल तो रहा है लेकिन हर दूसरे दिन मिस्त्री को बुलाकर उसकी मरम्मत करानी पड़ती है। पड़ोसी मोहन चौरसिया ने बताया कि मिस्त्री कहता है कि हमारे पास संसाधन नही है इसलिए इसे हम सही नही कर पा रहे। जब भी मिस्त्री आता है हमे 200 रुपये देकर उसे सही कराना पड़ता है।