बाराबंकी: जुआरियों को संरक्षण देना सिपाही को पड़ा भारी, थानाध्यक्ष की रिपोर्ट पर एसपी ने की कार्रवाई

स्थानीय समाचार

राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद में जुआरियों को संरक्षण देकर जुआ खिलवाने वाले एक सिपाही को एसपी दिनेश कुमार सिंह ने निलंबित कर दिया। एसपी ने थानाध्यक्ष असंदरा की रिपोर्ट पर मामले की जांच सीओ रामसनेहीघाट से कराई और मामला सही पाए जाने पर सिपाही के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है। इसके साथ ही सिपाही के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं।
जुआ खेलते समय 7 लोगों को पुलिस ने पकड़ा
दरअसल, असंदरा पुलिस ने 19 अप्रैल को संगौरा मोड़ के पास जुआ खेल रहे सात लोगों को पकड़ा था। इसमें सईद निवासी रसौली सफदरगंज, राम अवध निवासी ग्राम मुहल्ला कटरा मसौली, अब्दुल बदूद, मुनीर निवासीगण ग्राम टेरा जैदपुर, बनारसी निवासी ग्राम फतेहगंज रामसनेहीघाट, लल्लूराम निवासी ग्राम सरायमीर कोठी और मो. जमील निवासी ग्राम मोहना सतरिख शामिल हैं।
सिपाही पर जुआरियो से साठगांठ का आरोप
इस दौरान पुलिस ने आरोपितों के पास से 52 हजार 590 रुपये, पांच बाइक और एक कार बरामद की थी। इस कार्रवाई से पहले एसओ असंदरा अमर कुमार चौरसिया को सूचना मिली थी कि थाने में तैनात सिपाही नीरज सिंह की जुआरियों के साथ साठगांठ है। जुआरी पकड़े जाने के बाद एसओ ने मामले की सूचना देते हुए सिपाही नीरज सिंह के खिलाफ रिपोर्ट बनाकर एसपी को भेज दी।
सीओ रामसनेहीघाट ने की मामले की जांच
इसके बाद एसपी ने पूरे मामले की जांच सीओ रामसनेहीघाट हर्षित चौहान को दी। सीओ ने नीरज की काल डिटेल खंगाली तो उसकी मिलीभगत जुआरियों से होने की पुष्टि हो गई। सीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने सिपाही नीरज को निलंबित कर दिया है। एसपी ने बताया कि निलंबन के बाद विभागीय जांच शुरू करा दी गई है।