दरियाबाद बाराबंकी: बुधवार को दरियाबाद क्षेत्र से गुजरी मिरकापुर रजबहा के किनारे सुबह शौच को गये ग्रामीणों ने एक विशालकाय कछुआ देखा। जिसकी सूचना गाँव के ग्रामीण ने वन विभाग की को दी । नहर में कछुआ मिलने की सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ कछुए को देखने के लिए जुट गई।
दरियाबाद कस्बे के पास से गुजरी मिरकापुर रजबहा के किनारे बुधवार को शौच गये ग्रामीण पुष्पराज निवासी चक मनियापुर ने एक कछुये को देखा जिसकी सूचना वन विभाग को दी । कछुआ निकलने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी । मौके पर पहुँची वन विभाग की टीम ने कछुआ को रेस्क्यु किया है । वन दरोगा श्यामलाल ने बताया कछुआ पकड़ा गया है। जिसका वजन लगभग बारह किलो का होगा । कछुये को कल्याणी नदी में छोड़ दिया गया है।