रेलवे ट्रैक पर कचरा एक बड़ी दुर्घटना होने की संभावना ट्रैक पर दूर-दूर नजर आ रहा है कचरा ही कचरा

Social

ब्यूरो रिपोर्ट झाँसी 

झाँसी : गत दिवस रेलवे ट्रैक पर पड़े इस कचरे को खबर के माध्यम से दिखाया गया था लेकिन ट्रैक पर कचरे की स्थिति अभी भी जस की तस बनी हुई है इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है की झांसी स्टेशन के सफाई ठेकेदार एवं संबंधित विभाग को कोई फर्क नहीं पड़ता रेलवे ट्रैक पर कचरा एक गंभीर समस्या है, जिससे एक बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है जिसे भारतीय रेलवे लगातार रोकने का प्रयास कर रही है. रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म एवं ट्रैक को साफ करने के लिए प्राइवेट कंपनियों को ठेका दिया जाता है लेकिन फिर भी झांसी रेलवे स्टेशन के ट्रैक स्विच पॉइंट एवं कैची पर कचरे के अंबार लगे हुए यह न केवल पर्यावरण को प्रदूषित करता है, बल्कि पटरियों को जाम कर सकता है, ट्रेन को ट्रैक से उतरने का भी खतरा बना रहता है जिससे ट्रेनों के संचालन में बाधा आ सकती है और बड़े हादसों का खतरा बढ़ सकता है और ट्रेन में बैठे यात्रियों को भी बड़ा नुकसान हो सकता है लेकिन इस और कंपनी के ठेकेदार एवं सफाई से संबंधित अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है