जन्म से कटे होंठ व कटे तालू का निःशुल्क पंजीकरण शिविर, बच्चों के चेहरों पर लौटेगी खिलखिलाती मुस्कान

स्थानीय समाचार

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी बाराबंकी में जन्म से कटे होंठ व कटे तालू का निःशुल्क पंजीकरण शिविर

पांच दिवसीय कैंप में 97 मरीजों का निःशुल्क परीक्षण

शिविर में 66 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित, 31 मरीजों को स्पीच थेरेपी के लिए चिन्हित

बच्चों के चेहरों पर लौटेगी खिलखिलाती मुस्कान

जनपद बाराबंकी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी जनपद बाराबंकी में 6 अगस्त को जन्म से कटे होंठ व कटे तालू से ग्रसित मरीजों के इलाज हेतु निःशुल्क पंजीकरण शिविर लगाया गया।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अवधेश यादव ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी बाराबंकी में 1अगस्त से आरंभ हुआ कैंप 6 अगस्त तक चला । पांच दिवसीय कैंप में 97 मरीजों का निःशुल्क परीक्षण हुआ, जिसमे 66 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया और 31 मरीजों को स्पीच थेरेपी के लिए भी चिन्हित किया गया। पूर्ण रूप से स्वस्थ बच्चे की मुस्कान ही उसका आत्म विश्वास जगाती है।

इसी आत्माविश्वास को वापस लाने में अमेरिका की स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट के निदेशक डॉ वैभव खन्ना एवं डॉ आदर्श कुमार हेल्थ सिटी ट्रामा सेंटर एवं सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल सार्थक भूमिका निभा रहें है। पंजीकृत मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन एवं सम्पूर्ण इलाज लखनऊ हेल्थ सिटी अस्पताल में किया जायेगा।
उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी /नोडल अधिकारी आरबीएसके डॉ डी के श्रीवास्तव ने बताया कि भविष्य में यदि कोई मरीज इस बीमारी से ग्रसित हो तो डी०ई०आई०सी० प्रबंधक बाराबंकी डॉ अवधेश सिंह एवं स्माइल ट्रेन सस्था के प्रतिनिधि नीरज कुमार शर्मा के मोबाइल नं० 9454159999, 9565437056 पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है।

इस निःशुल्क परीक्षण एवं पंजीकरण शिविर को सफल बनाने में डी ई आई सी प्रबंधक डॉ अवधेश सिंह ,स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट के प्रोजेक्ट अवेयरनेस असिस्टेंट नीरज कुमार शर्मा, गौरव शर्मा, शेष द्विवेदी और जुबैर अहमद ,समस्त राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीमे, कार्यरत मोबाइल हेल्थ टीमें, आशा/आगनबाड़ी कार्यकत्री , एच बी एन सी, ग्राम प्रधान,शिक्षा विभाग के समस्त कर्मचारी आदि सकारात्मक भूमिका रही।