नीरज शुक्ला (संवाददाता रामनगर बाराबंकी)
थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में सांप के काटने से एक बच्चे की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम करीब तीन बजे ग्राम बोहनिया पुरवा मजरे कुम्भरवा निवासी अनंत राम यादव का चौदह वर्षीय बेटा लवलेश यादव घर से खेत गया था। खेत में धान लगाते समय उसे किसी जहरीले सांप ने काट लिया जिसके कारण उसकी मौत हो गई। यह घटना सुनते ही पूरे गांव में हड़कम्प मच गया तथा इसकी सूचना स्थानीय थाने पर दी गयी।
सूचना पाकर दलबल के साथ पहुंची रामनगर पुलिस ने आवश्यक लिखा पढ़ी कर शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा शाम हो जाने के कारण शव को मर्चरी हाउस में रखवा दिया गया है। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।