राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
थाना देवा पुलिस टीम द्वारा अपहृत व्यक्ति को सकुशल बरामद किया गया। अपहरण कर फिरौती की मांग करने वाले चार शातिर अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त एक वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया। वादी अजीत कुमार पुत्र अनमोल सिंह वर्मा निवासी मऊजानीपुर थाना देवा जनपद बाराबंकी ने थाना देवा पर सूचना दिया कि उनके पिता अनमोल सिंह जो काशीराम कालोनी में आलू की खरीद फरोख्त का कार्य करते है तथा रोजाना की तरह 31 दिसंबर की शाम को दुकान पर बैठकर किसानों से आलू खरीद रहे थे तभी अज्ञात कार सवार कुछ लोग आये और उनके पिता को जबरन कार में बैठाकर जनपद बहराइच लेकर चले गये तथा फिरौती के नाम पर 05 लाख रुपये की मांग की और न देने पर जान से मारने की धमकी दी। उक्त सूचना पर थाना देवा पर मु0 अ0 सं0-03/2023 धारा 364ए भादवि पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थाना देवा पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर अपहृत व्यक्ति को सकुशल बरामद कर सम्बन्धित 04 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 अदद एक्सयूवी कार नं0 यूपी 32 ईजेड 2021 बरामद किया गया। अभियुक्तगण से पूछताछ करने पर प्रकाश में आया कि अपहृत व्यक्ति के ऊपर आलू के विक्रय का रूपये बकाया था जिसके द्वारा रुपये न दिये जाने पर अभियुक्तगण द्वारा जबरन अपहृत व्यक्ति के साथ बल का प्रयोग करते हुए अपने साथ ले जाने व अपने कब्जे में रखकर मृत्यु का भय दिखाते हुए उसके परिजनों से फिरौती की मांग की जा रही थी।
