पुलिस की कार्यवाही व व्यवस्था चुस्त दुरुस्त हेतू चार उपनिरीक्षकों का किया गया स्थानान्तरण

स्थानीय समाचार

गाजीपुर
संवाददाता : पुनीत कुमार त्रिपाठी
ग़ाज़ीपुर पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने पुलिस की कार्यवाही व व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने के लिए जनपद के अलग अलग थानों के चार उपनिरीक्षकों को इधर से उधर किया है । जिसमे मरदह थाना पर उपनिरीक्षक रहे मनोज मिश्र को बरेसर थाना भेजा गया,मरदह थाने में काफी समय से तैनात रहे मनोज मिश्र की जनता के बीच से काफी शिकायते मिलती रही है, एसआई मनोज पर लगातारआरोप लगता रहा है कि महोदय कोई भी मामला हो बिना पैसे के काम नही करते थे धनउगाही का भी कई मामलों में उन पर आरोप लगता रहा है । स्थानांतरण से क्षेत्र की जनता अब राहत की सांस जरूर लेगी । वही बरेसर में तैनात रहे उपनिरीक्षक गजेंद्र कुमार राय को मरदह स्थानांतरित कर दिया गया है ।थानाध्यक्ष भांवरकोल बागीश विक्रम सिंह को सैदपुर भेजा गया है । विवेचना सेल में तैनात रहे सत्येंद्र कुमार राय अब भांवरकोल थाने की जिम्मेदारी संभालेंगे ।