दरियाबाद बाराबंकी
दरियाबाद थाना क्षेत्र के गुलचप्पा कला में सोमवार को अचानक एक गेंहू के खेत में आग लग गई। आग लगने से चार बीघे गेंहू की फसल जलकर पूरी तरह रख हो गई। जिसके बाद पीड़ित ने एक नामजद युवक के खिलाफ तहरीर देकर उचित कार्यवाही करने की मांग की है।
आपको बता दें कि थाना दरियाबाद अंतर्गत गुलचप्पा कलां गांव में सोमवार दोपहर इसरार की चार बीघे गेंहू की फसल जलकर राख हो गई। जिसके बाद इसरार ने तहरीर देते हुए गांव के ही रियाज अहमद पर आरोप लगाया कि रियाज अपने गन्ने के खेत में पड़े खरपतवार में आग लगाया था। जिसके बाद उन्होंने मेरे खेत में आग लगा दी। पीड़ित इसरार ने यह भी आरोप लगाया कि रियाज ने उसे कही शिकायत न करने की धमकी भी दी। पीड़ित ने तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।