निर्माणाधीन सड़क पर पड़े केमिकल से फिसली पूर्व प्रधान की बाइक, हुई मौत

स्थानीय समाचार

दरियाबाद बाराबंकी: दरियाबाद सफदरगंज निर्माणाधीन मार्ग पर रोहिलानगर डूडी ड्रेन के पास सड़क पर पड़े पानी व केमिकल से फिसल कर गिरे बाइक सवार पूर्व प्रधान की मौत हो गई। मृतक अधेड़ अपनी रिश्तेदारी में जा रहा था। सूचना पर पहुंची दरियाबाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया ।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर अपने घर नारायणपुर खजुरी थाना दरियाबाद निवासी पूर्व प्रधान रामचंद्र 55 वर्षीय पुत्र स्व उदित नारायण बाइक से कुसएफर ग्राम पंचायत के लक्ष्मणपुर गांव में आयोजित सोमवार को धनातिया कार्यक्रम में अपनी पत्नी के साथ आए थे। पत्नी को छोड़कर शाम को वापस अपने घर चले गए। मंगलवार की दोपहर पूर्व प्रधान अपनी पत्नी को लेने लक्ष्मणपुर जा रहे थे कि दरियाबाद सफदरगंज मार्ग पर रोहिलानगर डूडी ड्रेन के पास बन  रही सड़क पर पड़े पानी व केमिकल में रामचंद्र की बाइक फिसल गई। सड़क पर गिरने से राम चंद्र का सिर फट गया जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर हो गई। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है । थाना अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार आजाद ने बताया की सड़क पर गिर कर मौत हुई है । शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।