संवाद दाता:-अजीत मोदनवाल
गाजीपुर। हलवाई समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष आशीष मोदनवाल का घर से पंडित दीनदयाल नगर जाते समय विपरीत दिशा से आ रहे बाइक वाले से धक्का लगने के कारण दाहिने पैर की उंगलियां टूट गई किसी तरह से इलाज चंदौली में चल रहा था अपने समाज के नेक दिल इंसान मोहम्मदाबाद ट्रामा सेंटर प्रभारी गाज़ीपुर डॉ नंदकिशोर जी को जब जानकारी मिली तो उन्होंने फोन पर आशीष मोदनवाल से हाल-चाल जाना एक्स-रे रिपोर्ट को व्हाट्सएप पर मंगवा करके जब हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अवनीश मिश्रा को दिखाया हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर के द्वारा जानकारी प्राप्त होने पर उन्होंने चंदौली से आशीष जी को अपने यहां गाज़ीपुर जिला सरकारी अस्पताल में बुलाकर के स्वयं की निगरानी मेडिकल कॉलेज में उनके पैर का ऑपरेशन डॉ अवनीश मिश्रा के द्वारा किया गया चारों उंगली में राड पड़ा है उन्होंने हमेशा फोन करके ड्यूटी पर रहते हुए भी आशीष जी का हाल-चाल लेते रहते हैं ड्यूटी समाप्त के बाद अस्पताल में जाकर के मुलाकात दोनों समय करते हैं अपने हलवाई समाज के गाजीपुर के जिला अध्यक्ष राजेश मोदनवाल जी स्वयं आकर के उनकी व्यवस्था एवं सहयोग कर रहे हैं आशीष जी ऐसे शख्स है जो कि अपनी समाज को संगठन के माध्यम से मजबूत बनाने में सदैव लगे रहते हैं लेकिन होनी को कोई रोक नहीं सकता है लेकिन अपने हलवाई समाज के मोहम्मदाबाद ट्रामा सेंटर प्रभारी डॉ नंदकिशोर प्रसाद जी के द्वारा ऐसा सहयोग किया गया कि उसे अपने समाज में एक ऐसा मिसाल पेश होगा कि आप कहीं भी रहे किसी पद पर रहे लेकिन अपने समाज को सहयोग करने में पीछे ना रहे खबर मिलते ही गाजीपुर जनपद के अजीत मोदनवाल पत्रकार ने तत्काल उनसे हॉस्पिटल में जाकर के हाल-चाल पूछा और जानकारी ली जिला अध्यक्ष राजेश मोदनवाल जी के द्वारा सुबह शाम अस्पताल में जाकर देख भाल कर रहे हैं