संवाददाता आशीष सिंह राठौड़.माहुल (आजमगढ़) । फूलपुर तहसील के ब्लॉक पवई अंतर्गत ग्राम छज्जोपट्टी स्थित चौधरी घुरपतरी देवी इंटर कॉलेज में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा केंद्र पर नकल की स्थिति पाए जाने पर पूर्व केंद्र व्यवस्थापक अजय कुमार यादव को कार्य मुक्त करते हुए उनके स्थान पर जावेद अहमद अंसारी प्रधानाचार्य जनता इंटर कॉलेज माहुल को केंद्र व्यवस्थापक नियुक्त किया, तथा पूर्व केंद्र व्यवस्थापक सहित चार लोगों के विरुद्ध पवई थाने में प्राथमिकी (F.I.R.) दर्ज कराई, इसके पूर्व उप जिलाधिकारी फूलपुर श्याम प्रताप सिंह ने केंद्र चेकिंग के दौरान लिपिक राजा राम की भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर उन्हें परीक्षा अवधि के दौरान विद्यालय के अंदर प्रवेश न करने की हिदायत लिखित रूप से दी, और चेतावनी दी कि यदि लिपिक परीक्षा के दौरान कैंपस के अंदर पाए गए तो यह विद्यालय कभी भी केंद्र नहीं बनाया जाएशेष परीक्षाओं को सकुशल संपन्न कराया। नए केंद्र व्यवस्थापक के आने पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट श्री राजेंद्र प्रसाद, सहायक केंद्र व्यवस्थापक श्री संजय कुमार को भी अत्यधिक बल मिलने से उन्होंने बड़ी लगन के साथ अपनी भरपूर ड्यूटी निभाई, यह विद्यालय स्वाकेंद्र था, तथा इस केंद्र पर केवल बालिकाएं ही परीक्षा दे रही थी। परीक्षा के सकुशल संपन्न होने पर छात्रों एवं क्षेत्र की जनता में हर्ष का माहौल है। कार्य मुक्त केंद्र व्यवस्थापक अजय कुमार यादव का कहना है कि वे निर्दोष है, उनके विरुद्ध साजिश की गई है, परीक्षा के सफल संचालन में विद्यालय के समस्त स्टाफ के अलावा बाहरी परिषदीय विद्यालय से ड्यूटी करने आए अध्यापकों में सर्वश्री शिवमंगल सिंह, हनुमंगल सिंह, रुद्र प्रताप, विवेक कुमार मौर्य, आलोक यादव, सुरेंद्र कुमार प्रजापति, अरुणेंद्र प्रताप सिंह, नरसिंह मौर्य, रितेश चंद्र यादव,वृजराज आदि ने भरपूर सहयोग प्रदान किया। विद्यालय के परीक्षा प्रभारी प्रमोद कुमार ने पूर्ण लगन से अपने कार्यों को ससमय पूर्ण कर अपनी ड्यूटी निभाई। केंद्र व्यवस्थापक जावेद अहमद अंसारी, ने परीक्षा में सहयोग करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया।गा। नए केंद्र व्यवस्थापक ने अपनी लंबी सेवा व अनुभव के आधार पर विद्यालय के समस्त स्टाफ व कक्ष निरीक्षकों के सहयोग से शेष