रिपोर्ट -अरविंद कुमार
पीलीभीत जनपद के तहसील कलीनगर क्षेत्र के रमनगरा से सटे शारदा सागर डैम में बारहसिंगा का शव तैरता हुआ पाया गया। वहीं डैम में बारासिंघा का शव मिलने से स्थानीय लोगों तथा वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि 22 किलोमीटर की सीमा में फैला शारदा सागर डैम का कुछ हिस्सा उत्तराखंड तथा कुछ हिस्सा यूपी में पड़ता है। वहीं वन विभाग की टीम रोजाना की भांति सुबह-सुबह गश्त पर थी। इसी दौरान वन विभाग की टीम को रमनगरा के पास शारदा सागर डैम में एक बारहसिंगा का शव तैरता हुआ दिखाई दिया। जिसकी सूचना वन कर्मियों ने विभाग के उच्च अधिकारियों को दिया । वहीं वन विभाग की टीम ने बारहसिंगा के शव को कड़ी मशक्कत के बाद शारदा सागर डैम से बाहर निकाला तथा अग्रिम कार्यवाही हेतु बारहसिंगा के शव को कब्जे में लेकर माधो टांडा बाराही रेंज पहुंचाया। मृतक बारहसिंगा को देखने से प्रतीत हो रहा था कि शव काफी पुराना है। वहीं इस मामले में वन विभाग के डिप्टी रेंजर मोहम्मद आरिफ ने पूछताछ में आशंका जाहिर करते हुए बताया कि बारहसिंगा उत्तराखंड के जंगल की ओर से आया हुआ प्रतीत हो रहा है। उन्होंने बताया कि शायद किसी जंगली जानवर के साथ संघर्ष में यह शारदा सागर डैम में आ गया होगा और जख्मी होने के कारण डैम से बाहर नहीं निकल पाया है जिसके कारण उसकी मौत हो गई है।