बाराबंकी: कोरोना का पहला मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। एंटीजन जांच में कोविड की पुष्टि के बाद सैंपल लेकर जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है। इसके अलावा सीएचसी अधीक्षक के नेतृत्व में टीम को जांच के लिए मौके पर भेजा है।
विभाग ने फिलहाल पीड़ित को होम क्वारंटीन करा दिया है और चिकित्सकों की टीम को उस पर नजर रखने के आदेश दिए हैं। सिरौलीगौसपुर का रहने वाला एक युवक पेशे से किसान है। खेती के कार्य के दौरान पैर की हड्डी टूट गई, जिसका ऑपरेशन होना था। चिकित्सकों की सलाह पर उसे बुधवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर उसकी जांच के लिए नमूना भेजा गया।
बृहस्पतिवार को जांच रिपोर्ट देख चिकित्सक हैरत में पड़ गए। एंटीजन जांच में युवक कोरोना संक्रमित पाया गया। इसकी सूचना सीएमओ कार्यालय को देते हुए संक्रमित पाए गए युवक को गांव भेज दिया गया। टीम ने बताया कि संक्रमित युवक का आवास गांव से करीब दो सौ मीटर बाहर है और उसके परिवार में पत्नी ही है। ऐसे में व्यक्ति को अलग कमरे में रखा गया है और कोविड नियमों का पूरी तरह से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
पहली लहर में इसी क्षेत्र से मिला था पहला केस
कोविड की पहली लहर में सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के मेलारायगंज का रहने वाला युवक कोरोना संक्रमित पाया गया था। इसके बाद गांव की सभी सीमाओं को 14 दिन के लिए पूरी तरह से सील कराते हुए आवागमन को बंद कर दिया गया था। इस बार भी इसी क्षेत्र से कोरोना का पहला केस मिलने से विभाग पूरी तरह से सतर्क हो गया है।
आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजा नमूना
एंटीजन जांच में युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद उसे होम क्वारंटीन कराते हुए चिकित्सकों की टीम को संक्रमित व्यक्ति पर नजर रखने के आदेश दिए गए हैं। व्यक्ति की आरटीपीसीआर जांच के साथ ही जीनोम सीक्वेंसिंग की जांच भी कराई जा रही है।
डॉ. अवधेश कुमार यादव, सीएमओ
एल-2 अस्पताल में तैयारियां तेज
सिरौलीगौसपुर (बाराबंकी)। कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए संयुक्त चिकित्सालय में 91 बेड का कोविड एल-2 बनकर तैयार हो गया है। यहां पर अन्य संसाधन आदि भी जुटाने का कार्य जोरों पर चल रहा है। कोविड के फैलने की आशंका के चलते कोविड एल-1 अस्पताल के बाद सिरौलीगौसपुर को 91 बेड का कोविड एल-2 विकसित किया जा रहा है। जहां पर ऑक्सीजन की समस्या से निपटने के लिए 1000 एलपीएम का प्लांट लगा हुआ है। इस संबंध में यहां की सीएमएस डॉ. नीलम गुप्ता ने बताया कि कोविड से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूरी हैं।