सिलेंडर में लगी आग, मची अफरा तफरी

स्थानीय समाचार

आजाद शाह जमानिया (गाज़ीपुर)

जमानिया (गाजीपुर) ख़बर गाजीपुर के जमानिया से है जहां नगर स्थित चौधरी मुहल्ला स्थित एक चाय की दुकान में सिलेंडर में लगी आग, मची अफरा तफरी। बता दें की जमानियां कस्बा क्षेत्र के चौधरी मुहल्ला में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब एक चाय की दुकान में रखे सिलेंडर में अचानक आग लग गयी। जहा चौधरी मुहल्ला में त्रिलोकी चौधरी की चाय नाश्ता की दुकान है। वही शनिवार की सुबह दस बजे के आस पास वह चाय नाश्ता बना रहे थे तभी 5 किलो वाला गैस सिलेंडर में गैस रिसाव के कारण अचानक आग लग गयी। यह देख दुकान पर मौजूद ग्राहक भाग निकले। वहीं कुछ लोगों ने जल रहे सिलेंडर को उठाकर खुले में फेंक दिया। और उसपर मिट्टी पानी डालकर उसे बुझाने लगे। लेकिन आग नहीं बुझा। तब मुहल्ले के ही लोगों ने अग्नि शमन यंत्र से सिलेंडर की आग को बुझाया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।