लखनऊ: राजधानी के The Grand JBR होटल में होली पार्टी के दौरान जमकर हुआ बवाल, वीडियो वायरल

Breaking

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के द ग्रैंड जेबीआर होटल (The Grand JBR Hotel) में होली पार्टी के दौरान जमकर हुआ बवाल। होटल के अंदर युवतियों और महिलाओं से छेड़खानी का लगा आरोप। मौके पर पहुंची पुलिस से भी की गई बदसलूकी। बिना लाइसेंस के द ग्रैंड जेबीआर होटल के अंदर हो रही थी दारू पार्टी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस। पुलिस के पहुंचने के बाद शराब के नशे में धुत महिला ने की पुलिस से बदसलूकी। लखनऊ के विभूति खंड थाना क्षेत्र के अंतर्गत का मामला।

नशे में धुत महिला कभी अपने आपको वकील तो कभी अपने आप को पत्रकार बताकर पुलिस वालों की बना रही थी वीडियो। सिंगापुर मॉल पुलिस चौकी इंचार्ज प्रमोद सिंह के समझाने के बाद भी लगातार महिला कर रही थी बदसलूकी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कई लोगों से की पूछताछ।