दो पक्षों में जमकर मारपीट,एक गंभीर रूप से घायल

स्थानीय समाचार

नीरज शुक्ला/रामनगर बाराबंकी: कोतवाली रामनगर क्षेत्र के अंतर्गत महादेवा चौकी पर दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे तथा धारदार हथियार से किया गया हमला कोतवाली पर दी गई तहरीर के अनुसार मुन्ना मोहम्मद असलम ने बताया कि उनके भाई अलीम परचून की दुकान पर बैठे थे। सोमवार की रात करीब 6 बजे बगल के दुकानदार रियाज पुत्र कल्लू आपसी रंजिश के कारण कई अन्य लोगों के साथ आकर दबंगई करते हुए मां बहन की भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे। जब इसका विरोध अलीम ने किया तो रियाज के साथ उसके भाई मेराज बांका लेकर मकसूद जुबेर एवं अन्य कई लोगों ने अलीम के ऊपर जान लेवा हमला कर दिया लाठी डंडों व बाकें से हमला करके उसे लहू लुहान कर दिया।

जिससे अलीम के सिर में गहरी चोट आई व आंख पर भी काफी चोट आई है घायल को सीएचसी रामनगर भेजा गया। जहां हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने जिला अस्पताल बाराबंकी रेफर कर दिया।