राघवेंद्र मिश्रा
दरियाबाद बाराबंकी
खेत की रखवाली करने गए किसान की कैफियत ट्रेन के चपेट में आने से मृत्यु हो गयी।ट्रेन गुजरने के बाद युवक का क्षत विक्षत शव बरामद हुआ। आपको बता दे कि दरियाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार सुबह करीब 7: 30 पर लखनऊ अयोध्या रेलवे लाइन पर पतुलकी के पास एक युवक का क्षत विक्षत शव बरामद हुआ।मौके पर थाना दरियाबाद पुलिस टीम पहुंची। ट्रेन की चपेट में आने से मृतक का सिर और एक हाथ नही था जिसके कारण मृतक की शिनाख्त में समस्या हुई। काफी समय बाद मृतक की साईकल और चप्पल से मृतक की शिनाख्त हो सकी। मृतक की पहचान जनपद अयोध्या के पटरंगा गांव निवासी संतोषी रावत के रूप में हुई। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।