संवादाता उगसेन सिंह राहुल कुमर।
ग्राम प्रधान इस फर्जीवाड़े में कर रहे लीपा पोती
गाजीपुर। स्थानीय विकास खण्ड जखनिया अंतर्गत ग्राम सभा खेताबपुर में फर्जी तरीके से भारी संख्या में कई दिनों से मनरेगा मजदूरो की हाजिरी मस्टरोल पर दिखाकर मोटी रकम लूटी जा रही है। सूत्रों के मुताबिक जिस जगह को दिखाकर मस्टरोल पर हाजिरी लगाई गई है। वहां पर कोई कार्य ही नहीं हुआ है। आखिर ग्राम सभा में ग्राम प्रधान क्यों मनरेगा में काम करने वाले मजदूर का शोषण कर रहे हैं। जब इस प्रकरण पर ग्राम विकास अधिकारी शैलेंद्र दुबे से बात हुई तो उन्होंने बताया कि अगर बिना कार्य किए हाजिरी लगी होगी तो मस्टरोल जीरो कर दिया जाएगा। आखिर खण्ड विकास अधिकारी क्यों नहीं ऐसे लोगों पर कार्रवाई करते हैं। उच्च अधिकारियों का कार्रवाई न करना यह साबित करता है कि कहीं न कहीं नोटों की महक उनको सूंघने की आदत पड़ गई हो। आखिरकार मजदूरों का क्यों शोषण किया जा रहा है। मालूम हो कि ज्यादातर मनरेगा मजदूरों को पता ही नहीं लगता है कि कब फोटो खिचवाना है और कब काम करना है जब बिना कार्य किए उनके अकाउंट में मनरेगा का पैसा पहुंचता है तो चेहरा खुशी से खिल उठता है। ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा मजदूरों को कुछ पैसा देकर बाकी पैसा अपने पास रख लिया जाता हैं सबसे ज्यादा मनरेगा मजदूरों का शोषण किया जा रहा है। आखिर ऐसा फर्जीवाड़ा करने में किनका सह मिलता है। सवाल यह है कि ऐसे फर्जी कार्यों पर भुगतान किया जाएगा या कार्रवाई की जाएगी।
वर्जन– अगर धरातल पर काम नहीं किया गया होगा तो मस्टरोल जीरो कर दिया जाएगा – शैलेंद्र दुबे सचिव