पिकअप व आटो में आमने-सामने टक्कर आधा दर्जन लोग घायल।

स्थानीय समाचार

रिंकू सिंह/ आज़मगढ़:

जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के आजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग पर दाउदपुर गांव के सामने बीकापुर ऑटो में आमने-सामने हुई टक्कर आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल सूचना पर पहुंची जीयनपुर पुलिस ने टैंपू को लिया कब्जे में पिकअप फरार आधा दर्जन घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया।

जानकारी के अनुसार गुरुवार को दिन में 1:30 बजे आजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग दाऊद पुर गांव के मार्ग के सामने जीयनपुर की तरफ से आजमगढ़ जा रही पिकअप की सामने से आ रही सवारी आटो से टक्कर हो गई जिसमें ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया वहीं ऑटो चालक शुभम जायसवाल पुत्र कृष्णा जयसवाल निवासी चांद पट्टी सहित राकेश पुत्र बैजू और शशि कला पत्नी राकेश निवासी बरईपुर कंधरापुर व सरोज पत्नी मनोज राजभर व योगेश पुत्र मनोज निवासी सकदी कोटिला रानी की सराय गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में आटो में लादकर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा वहीं सूचना पर पहुंचे जीयनपुर एसआई अभिषेक यादव व राहुल ने क्षतिग्रस्त ऑटो को कब्जे में ले लिया टक्कर के उपरांत पिकअप चालक पिकअप लेकर फरार हो गया इस दौरान दर्जनों की संख्या में लोग जुट गए।

अंधाधुंध हो रही हरे-भरे पेडों की कटाई, जिम्मेदार मौन आखिर क्यों?