जूनियर बार एसोसिएशन पुरातन प्रतापगढ़ में कार्यकारणी सदस्य अरुण सिंह राजू हुए विजयी।

Breaking

प्रतापगढ़।

जूनियर बार एसोसिएशन पुरातन प्रतापगढ़ में कार्यकारणी सदस्य अरुण सिंह राजू हुए विजयी। देर रात्रि में संपन्न हुई काउंटिंग। अधिवक्ता साथियों का बहुत बहुत आभार प्रकट किया नवनिर्वाचित कार्यकारणी सदस्य अरुण सिंह राजू। अधिवक्ता साथियों के हित में होगा कार्य, नही होगी अधिवक्ता साथियों के साथ कोई भी समस्या। नई कार्यकारणी टीम पूरी लगन ईमानदारी से अधिवक्ता हित में करेगी काम। प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिवक्ता अरुण सिंह राजू ने लगभग 550 मतों को पाकर विजयी हुए। नवनिर्वाचित कार्यकारणी सदस्य अरुण सिंह राजू ने कहा कि सभी अधिवक्ता साथियों का आभार उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का करूंगा का काम अधिवक्ता हित में होगा कार्य। अरुण सिंह राजू पूर्व ब्लाक प्रमुख मांधाता अजय सिंह गुड्डन के है छोटे भाई। अधिवक्ता साथियों सहित करीबियों ने दी बधाई लगा रहा बधाई देने वालों का तांता।

 

National Khabar 9

9415860759