डाला छठ पूजा के 2 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं हुई नाथ सरोवर की सफाई चारों तरफ फैला है गंदगी का अंबार।

Breaking स्थानीय समाचार

डाला छठ पूजा के 2 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं हुई नाथ सरोवर की सफाई चारों तरफ फैला है गंदगी का अंबार।

बलिया रसड़ा नगर पालिका परिषद के अंतर्गत श्रीनाथ बाबा मठ स्थित श्रीनाथ सरोवर पर गंदगी का अम्बार लगा हुआ है डाला छठ के दो दिन बीत जाने के बाद नहीं हुई सरोवर के घाटों की सफाई। बताते चले की नाथ सरोवर पर सूर्य उपासना के डाला छठ पूजा पर लाखों की भीड़ सरोवर पर लगी थी जहा श्रद्धालुओं का श्रद्धा का अद्भुत दृश्य देखने को मिला नगर पालिका द्वारा पूरे सरोवर की साफ सफाई लाइट की व्यवस्था की गई थी पर नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मियों की घोर लापरवाही से दो दिन बीत जाने के बाद भी घाटों पर कूड़े का ढेर गंदगी का अंबार पड़ा हुआ है जनमानस की मांग है कि तत्काल नगर पालिका प्रशासन साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराये। ताकि श्रीनाथ धाम पर आने वाले श्रद्धालुओ के अंदर नगर पालिका प्रशासन और श्रीनाथ धाम की छवि बनी रहे।