इटावा: पुलिस ने दंपति के साथ लूट की घटना का खुलासा कर तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

स्थानीय समाचार

इटावा:  चौबिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत छह अप्रैल को दंपति के साथ हुई लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। चौबिया थाना क्षेत्र में हुई लूट का खुलासा करते हुए एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने पत्रकारों को बताया कि अमित कुमार निवासी नगला मिट्ठू थाना सिरसागंज छह अप्रैल को अपनी पत्नी और साली के साथ ग्राम खेड़ा हेलू जा रहे थे। तीन अज्ञात बाइक सवारों ने खेड़ा हेलू नाले के पास उनके साथ मारपीट कर उनसे आभूषण छीन लिए गए थे।

दिल्ली: आईटीबीपी मुख्यालय में लगी आग, बुझाने में लगीं दमकल की पांच गाड़ियां

घटना के वर्कआउट के लिए उन्होंने एसओजी और सर्विलांस टीम को लगाया। मुखबिर से सूचना मिली कि  खेड़ा हेलू के पास लूट की घटना से संबंधित तीन अभियुक्त ओवरब्रिज के नीचे लूट की फिराक में खड़े हैं। थानाध्यक्ष चौबिया मंसूर अहमद, उपनिरीक्षक मुकुंद लाल यादव, एसओजी प्रभारी अनिल कुमार विश्कर्मा, एसआई समित चौधरी ने पहुंचकर अभियुक्तों  को पकड़ने का प्रयास किया। बदमाशों ने तमंचे से फायर कर दिया। पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।पकड़े गए अभियुक्त की तलाशी लेने पर उनके पास से लूटे गए सोने के आभूषण जिसमें मंगलसूत्र, मटर माला,करधनी झुमकी, झाले,सोने का हार अन्य आभूषण तथा 13हजार की नगदी भी बरामद की है । दो तमंचा बरामद किए गए है। उन्होंने बताया कि लूटे हुए आभूषणों को मैनपुरी के शिव शक्ति ज्वैलर्स के मालिक सर्राफ रामकुमार वर्मा निवासी ग्राम लोहाई थाना कोतवाली मैनपुरी के यहां सस्ते दामों पर बेंच देते थे। उनकी निशानदेही पर अभियुक्त को भी उसकी दुकान से गिरफ्तार कर लिया गया है।

अगर करनी है अभिनेत्रियों की तरह पतली कमर.. तो इन योगासनों को करें

पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम गोविंद उर्फ लल्ला पुत्र गुमान सिंह उर्फ दिलासा राम निवासी ग्राम हरचंदपुर थाना कोतवाली जिला मैनपुरी, दुर्वेश चौहान उर्फ अभय चौहान पुत्र अजय पाल निवासी हरचंदपुर थाना कोतवाली जिला मैनपुरी , रामकुमार वर्मा उर्फ लालू पुत्र उमाशंकर निवासी ग्राम लोहाई शिवशक्ति सर्राफ है। तीनों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर पुलिस ने जेल भेजा।

कर्नाटक में हर माह युवाओं को देंगे 3000 और महिलाओं को 2000 रुपए : राहुल गांधी