एटा: भारी बारिश के हुई जनहानि की सूचना देने के लिए कंट्रोल रूम (एटा) ने जारी किए हेल्पलाइन नम्बर!*

Breaking

सवांदाता सत्यवान सिंह चौहान (एटा)

जिलाधिकारी (एटा) अंकित कुमार अग्रवाल की ओर से अतिवृष्टि से हुई जनहानि, पशु हानि, संपत्ति हानि अथवा अन्य कोई घटना के संबंध सूचना देने के लिए कंट्रोल रूम (दैवीय आपदा) बनाया गया है। जिसका नंबर 05742-234320, 234327 एवं मोबाइल नंबर 8126621530 है। जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में बरसात से हुई किसी भी आपदा राहत सहायता के लिए निर्धारित नंबरों पर कॉल कर सूचना दे सकते हैं। जिला प्रशासन द्वारा जनपदवासियों की शासन की मंशानुसार हर संभव मदद की जाएगी।