*एटा: बेमौसम बरसात ने मचाई तबाही शीतलपुर ब्लॉक क्षेत्र के गांव कुठिला लायकपुर में धान,बाजरा समेत करीब 250 बीघा फसल बारिश से हुई प्रभावित,किसानों को अब केंद्र(प्रदेश सरकार)से क्षतिपूर्ति(मुवाज़े)की आस!*

Breaking स्थानीय समाचार
  1. ·

  • सवांदाता सत्यवान सिंह चौहान(एटा)

देशभर के साथ -साथ प्रदेश भर में बीते तीन दिनों से हो रही रुक रुक कर बेमौसम बरसात ने सबसे ज्यादा किसानों को क्षति पहुचाई है। एटा के शीतलपुर ब्लॉक क्षेत्र के गांव कुठिला लायकपुर में हो रही बेमौसम बरसात अपना कहर बरपा रही हैं। किसान की पकी खड़ी करीब 250 बीघा फ़सल पूरी तरह बर्बादी की कगार पर है। साल भर की महनत किसान को सोने नहीं दे रही है। ओर बरसात थमने का नाम ही नहीं ले रहीं हैं। किसान ने बाजरा, धान जैसी कीमती फसलों को जैसे तैसे तैयार किया है। उसको भी अब बारिश बर्बाद कर दे रहीं हैं। गाँव में पता करने पर दर्जनों  किसान भाइयों ने बताया कि जब बारिश की समय पर जरूरत थी तब बारिश होने का नाम नहीं ले रही थी अब फसल पकी खड़ीं है तो रुक रुक कर तेज बारिश बर्बाद कर दे रही हैं। सरकारों को इस पर नजर रखनी चाहिए मुवाज़े के लिए सरकार को किसान के प्रति सोचना चाहिए। वहीँ एक ओर किसान प्रदीप कुमार(पिंकू) का कहना है कि बाजरे की फसल पूरी तरह पक चुकी है लगातार हो रही बारिश से खेत मे ही बिछ कर अंकुरित हो गई हैं। अब तो बस बर्बादी ही बर्बादी है। सरकार से गुजारिश है कि सभी किसानों को मुवाजा दिया जाना अति आवश्यक एवं महत्वपूर्ण हैं।

·